CoronaVirus: Canada PM Justin Trudeau की Wife Sophie को हुआ Corona | वनइंडिया हिंदी

2020-03-13 421

Canadian Prime Minister Justin Trudeau's wife Sophie Trudeau has also been hit by the Corona virus. Sophie Trudeau's tests have come positive. This has been officially confirmed by a statement issued by the PM's office. PM Trudeau told Twitter on Thursday that Sophie had recently returned from a trip to Italy. The statement issued by the PM's office says, 'Sophie Gregory Trudeau had a test of Kovid-19. These tests have come positive.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्‍नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। सोफी ट्रूडो के टेस्‍ट पॉजिटिव आए हैं। पीएम के ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। पीएम ट्रूडो ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया था कि सोफी हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटी हैं। पीएम के ऑफिस की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया है, 'सोफी ग्रेगोरी ट्रूडो का कोविड-19 का टेस्‍ट हुआ था। ये टेस्‍ट पॉजिटिव आए हैं।'

#CoranaVirus #Canada